जौनपुर, नवम्बर 11 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। सउदी अरब में एक हादसे में युवक की मौत हो जाने के बाद सोमवार को शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को युवक के घर आने की परिवार में खुशी का माहौल था। इससे पहले रविवार की रात उसका शव घर पहुंचा। परिवार के करुण क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मनेछा गांव निवासी 35 वर्षीय रवींद्र बिंद पुत्र रामप्रताप सउदी अरब में रहकर काम करता था। उसका परिवार घर पर दीपावली की खुशियां मना रहा था। 10 नवंबर को को घर आने का उसने टिकट भी निकलवा लिया था।‌ ग्रामीणों ने बताया जाता कि 20 अक्टूबर को दीपावली के दिन कार्य के दौरान रविन्द्र के ऊपर छत से कोई भारी औजार गिर गया था। सहकर्मियों ने उसे हास्पिटल में भर्ती कराया। कुछ दिन के बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।‌ वहां के लोगों की मदद से शव घर लाए जान...