लखनऊ, मार्च 5 -- लखनऊ के सई नदी पर नया पुल आकार लेने लगा है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम नया पुल बना रहा है। करीब 94 मीटर लंबा पुल बनने से डेढ़ लाख से अधिक हल्के व भारी वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इससे मोहनलालगंज से सिसेंडी होते हुए सई नदी के जरिए हल्के व भारी वाहन सीधे उन्नाव जा सकेंगे। इसी प्रकार दही चौकी से मुड़ने वाले वाहन इस सेतु का इस्तेमाल करते हुए लखनऊ भी पहुंच सकेंगे। वर्तमान में यहां बने जर्जर पुल पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। नए पुल के जरिए मोहनलालगंज, मौरावां, रानीखेड़ा, सिसेंडी, कालू खेड़ा सहित एक दर्जन क्षेत्र के लोगों को सीधे राहत मिलेगी। उप्र सेतु निगम के अधिकारी बताते हैं कि 15 करोड़ से अधिक की लागत से इस पुल को बनाया जा रहा है। वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सेतु तीन लेन में बनेगा। पुराने पुल से अब केव...