मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- मुजफ्फरनगर सैय्यद मुर्तजा ट्रस्ट मेमोरियल के तत्वावधान में पूर्व सांसद मरहूम सैय्यद सईद मुर्तजा की पुण्यतिथि चिकित्सा शिविर के साथ-साथ विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्थानीय पीबी जनता जूनियर हाई स्कूल, एसएम डिग्री कॉलेज में विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुरान ख्वानी से हुई वहीं पीबी जनता जूनियर हाई स्कूल में पौधारोपण के उपरांत एसएम डिग्री कॉलेज में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों मरीजों को निशुल्क जांच एवं दवाई का वितरण किया गया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद एवं पूर्व ...