लखनऊ, सितम्बर 23 -- सआदतगंज के लकड़मंडी में सोमवार देर रात एक युवती के घरवालों ने उसके प्रेमी व हिस्ट्रीशीटर अस्तर अब्बास के भाई 26 वर्षीय अली अब्बास को शादी का झांसा देकर घर बुलाया। इसके बाद डंडे और ईंट से कूंचकर उसकी हत्या कर दी। युवती और अली अब्बास के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे। धर्म अलग होने के कारण युवती के घरवाले इसके विरोध में थे। दोनों का मिलना जुलना बंद न होने पर उन्होंने हत्या की साजिश रची। पुलिस ने युवती के भाई और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सआदतगंज हाता नूर बेग निवासी आरिफ जमीर के बेटे अली अब्बास के लकड़मंडी में रहने वाले हिमालय प्रजापति की बहन से चार साल से प्रेम प्रसंग थे। हिमालय प्रजापति और उसके परिवारीजन मूर्ति बनाने का काम करते...