लखनऊ, नवम्बर 20 -- सआदतगंज के कटरा वीजन बेग में बुधवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने साइदा खातून की झपट्टा मार कर चेन लूट ली। बदमाशों के झपट्टे से साइदा गिरने से चोटिल हो गईं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। साइदा खातून ने बताया कि वह कटरा वीजन बेग में रहती हैं। बुधवार देर रात शादी समारोह से लौट रही थी। इस बीच घर के पास गली में पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर चेन लूट ली। बदमाशों के धक्के से सड़क पर गिरने से चोटिल हो गई। पीछे से आ रहे परिवारीजनों ने उठाया। शोर सुनकर मोहल्ले वाले भी आ गए। बदमाशों का पीछा किया। बदमाश फर्राटा भरते हुए गली से होते हुए भाग निकले। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस पहुंची मौके का निरीक्षण किया...