लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लेसा ने शनिवार को सआदतगंज में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई घरों में कटिया लगाकर बिजली इस्तेमाल हो रही थी। जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार के निर्देश पर कर्मचारियों ने बिजली पोल से सभी अवैध कनेक्शन हटा दिये। बिजली कटते ही लोग घरों से बाहर निकल आये और कनेक्शन जोड़ने का दबाव डालने लगे। जूनियर इंजीनियर ने बताया कि रूबीना रानी, महमूद हुसैन, अन्नू, शावेज और रानी बेगम समेत पांच के घर में कुल 27 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं चौक महबूबगंज निवासी फातिमा के यहां पांच किलोवाट लोड बिजली चोरी पकड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...