लखनऊ, सितम्बर 30 -- सआदतगंज स्थित करीब 102 पुराने श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर का नवनिर्माण और जीर्णोद्धार किया जाएगा। करीब तीन वर्षों में चूड़ी वाली गली स्थित मंदिर बनकर तैयार होने की संभावना है। इसे देखते हुए मंगलवार को मंदिर के सामने स्थित सौरभ सागर सभागार में नवीन वेदियां बनाकर मंदिर की मूर्तियों को विधि विधान के साथ अस्थाई रूप से स्थापित कर दिया गया। मंगलवार को मुनि श्री आदीश सागर जी महाराज के सानिध्य में ग्वालियर से आए पंडित अजीत कुमार शास्त्री ने प्राण प्रतिष्ठा और हवन पूजन किया। इस मौके पर मौजूद राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने नयी जगह पर अस्थाई मंदिर का उद्घाटन किया। मंदिर समिति के महामंत्री प्रबोध कुमार जैन ने बताया कि 102 वर्ष पुराने मंदिर के नवनिर्माण को तीन वर्षों में पूरा किए जाने का संकल्प लिया गया है। फिल...