रांची, जनवरी 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के उप प्रमुख मुदस्सीर हक ने प्रखंड में बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और सुबह के समय बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की गई, तो वे ग्रामीणों के साथ बिजली कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे। उप प्रमुख ने बताया कि पिछले तीन महीनों से बिजली आपूर्ति में गंभीर समस्याएं आ रही हैं। विभाग की लापरवाही से सुबह से शाम तक बिजली बंद रहती है, जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। इस संबंध में सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को भी समस्याओं से अवगत कराया गया है, परंतु अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...