चतरा, अक्टूबर 21 -- चतरा, संवाददाता। पुलिस लाइन में मंगलवार को संस्मरण दिवस के अवसर पर बलिदानी पुलिसकर्मियों को याद किया गया। उनके सम्मान में आयोजित समारोह में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, एसडीपीओ संदीप सुमन सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही साथ बलिदानियों के स्वजनों को शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। एसपी ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों के परिवार के साथ चतरा पुलिस हमेशा साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि उनके सुख-दुख में हम हमेशा साथ रहेंगे। एसपी ने बताया कि शहीद कुछ जवानों के परिजनों को अगर कोई भी दिकत है तो वे सीधे हमसे मिले शीघ्र काम कराया जाएगा। एसपी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को बलिदानी पुलिसकर्मियों के सम्मान में इसतरह के कार्यक्रम कर संस्मरण करते ह...