बिजनौर, जून 14 -- बिजनौर। शुक्रवार को डायलेसिस के दौरान बिजली गुल हो जाने के दौरान हुई मरीज की मौत प्रकरण में पीपीपी मोड पर सेंटर संचालित करने वाली संस्था ब्लैकलिस्टेड होगी व एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। डीएम जसजीत कौर ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि एक दिन पूर्व जिला अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित डायलेसिस सेंटर में बिजली चली गई थी और जेनरेटर चलाने के लिए भी तेल नहीं था। इस दौरान एक मरीज की मृत्यु होने का मामला संज्ञान में आया था। यह हादसा उस समय हुआ था जब सीडीओ स्वयं संबंधित सेंटर पर जांच को पहुंचे हुए थे। सेंटर पर डाक्टर व पर्याप्त स्टाफ डायलेसिस के लिए मौजूद नहीं था, साथ ही गंदगी के अलावा अन्य कमियां भी मिलीं। सीडीओ से जांच रिपोर्ट मांगी गई है, रिपोर्ट के अनुरूप डायलेसिस सेंटर संचालित करने वाली संस्था एस्कैग संजीवनी को ब्लैकलिस्टेड ...