बिजनौर, मई 19 -- बिजनौर पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कुणाल आर्य फाउंडेशन के तत्वावधान में पौधारोपण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वर्धमान कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ जीआर गुप्ता एवं वर्धमान कॉलेज के विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अजय राणा रहे। मुख्य अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए वृक्षों की महत्ता पारिस्थितिक तंत्र में उनकी भूमिका और युवाओं की जिम्मेदारी पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में धर्मगुरु स्वामी राजेंद्रानंद मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। संस्था के संस्थापक एवं प्रमुख विशंभर सिंह बिश्नोई ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न स्थलों पर सैकड़ों पौधे लगाए जाते हैं और उनके संरक्षण की पूरी जिम्मेदारी भी संस्था स्वयं उठाती है। इस आयोजन में डॉ राजीव कुमार, ड...