नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Tata Trusts battle: टाटा समूह से जुड़ा एक और बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। रतन टाटा के लंबे समय से सहयोगी और करीबी मित्र मेहली मिस्त्री (Mehli Mistry) ने टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts) से औपचारिक रूप से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने कहा कि उनका यह कदम संस्थान की प्रतिष्ठा और विरासत को विवादों से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।ट्रस्टियों के मतभेद के बीच मिस्त्री का इस्तीफा मेहली मिस्त्री (जो अब तक टाटा ट्रस्ट्स के ट्रस्टी के रूप में कार्यरत थे) ने चेयरमैन नोएल टाटा (Noel Tata) को संबोधित एक पत्र में अपने इस्तीफे की घोषणा की। यह फैसला उस बैठक के कुछ दिन बाद आया जिसमें अन्य ट्रस्टीज़ ने उनके पुनर्नियुक्ति प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया था। मिस्त्री ने अपने पत्र में लिखा, 'रतन टाटा की दृष्टि के प्रति मेरी प्रतिबद्धता में यह जिम...