मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- अग्रनारी प्रांतीय महिला एसोसिएशन महाराष्ट्र से जुडी महिलाओं ने शुकतीर्थ का भ्रमण किया। वहीं गौडिये मठ आश्रम में महिलाओं का सम्मान किया गया, जहां भजन कीर्तन मे महिलाओं ने श्रद्धा भक्ति से भाग लिया। शुकतीर्थ मे स्थित गौड़िये मठ आश्रम मे मंगलवार को अग्रनारी प्रांतीय महिला एसोसिएशन महाराष्ट्र की अध्यक्ष मालती गुप्ता सहित सदस्य दल की मार्ग दर्शिका कमलेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुमिता भारुका, विमला अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, पुष्पा भारूपा, शारदा अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल का सम्मान आश्रम के अधिष्ठा स्वामी भक्ति भूषण महाराज द्वारा शॉल पहनाकर किया गया। मालती गुप्ता ने बताया कि संस्था महिलाओ के स्वावलम्बन, स्वरोजगार, जागरूकता, शिक्षा,उच्च स्वास्थ्य,निम्न वर्गो के परिवार कल्याण के लिए कार्य कर रही है।जिससे अनेक परिवा...