फतेहपुर, जून 10 -- खागा। निकाय प्रशासन ने जवाहर नगर स्थित कान्हा गोशाला का संचालन कर रही संस्था से संचालन सम्बन्धी जिम्मा छीन लिया। अधिशाषी अधिकारी ने संचालन सम्बन्धी 26 दिसंबर 2024 को जारी कार्यादेश निरस्त करते हुए गोशाला संचालन की जिम्मेदारी स्वयं ले ली गई है। गोशाला संचालन के लिए नगरपंचायत कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। अधिशाषी अधिकारी ने प्रकरण की रिपोर्ट डीएम को भेजी है। 6 जून को नोडल अफसर डॉ महेन्द्र कुमार के निरीक्षण के दौरान कान्हा गोशाला में गोवंश की संख्या 408 पाई गई थी लेकिन सभासदों की समिति ने अगले दिन 7 जून को गोवंश की संख्या 330 पाई थी। निरीक्षण के अगले दिन गोवंश की संख्या में कमी पाए जाने की सूचना मिलने पर अधिशाषी अधिकारी ने संचालक संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जिस पर संस्था ने जवाब देते हुए अस्थायी बाउ...