कोटद्वार, फरवरी 26 -- सामाजिक संस्था उत्तराखण्ड मानव सेवा समिति की ओर से कई स्कूलों को कंप्यूटर और प्रोजेक्टर दिए गए। पौड़ी गढ़वाल और टिहरी जनपद के राजकीय और सरकार द्वारा अनुदानित 27 विद्यालयों के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। लैंसडौन स्थित गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर के सुरजन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रिगेडियर विनोद नेगी, समिति के अध्यक्ष बीएन शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी ने दीप जलाकर किया। ब्रिगेडियर विनोद नेगी ने कहा कि आज का युग डिजिटल तकनीक का युग है और मानव सेवा समिति द्वारा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल शैक्षिक उपकरण उपलब्ध कराना एक सराहनीय कार्य है। समिति के अध्यक्ष ने कहा उनका लक्ष्य उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र के अधिकतर विद्यालयों में डिजिटल शैक्षिक उपकरण उपलब्ध कराना है। ...