हापुड़, जुलाई 6 -- सेवा भारती द्वारा गांव खेड़ा में डॉक्टर शिवशरण अग्रवाल और कुंती देवी धर्म ट्रस्ट संचालित है। जिसमें युवतियों और महिलाओं को कंप्यूटर और सिलाई सिखाई जाती है। शनिवार को केंद्र में सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि यह बालिकाएं इस हुनर को लेकर स्वावलंबी बनेगी और अपने दहेज में यह सर्टिफिकेट लेकर जाएगी और दूसरों को प्रोत्साहन करेंगी। उन्होंने कहा कि यह कोर्स के रूप में बालिका और महिला संस्कारी व स्वावलंबन बनेगी और लव जिहाद जैसे मुद्दों से बचेंगी। इस मौके पर नरेश मिश्रा, ओमप्रकाश, धर्मेंद्र, केशव, सत्य प्रकाश, सुरेश चंद्र गुप्ता, सुमन गुप्ता अादि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...