अमरोहा, मई 21 -- मोहर्रम के जुलूस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बस्ती की संस्था शहर-ए-अमन वेलफेयर सोसाइटी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जुलूसों के मददेनजर सुविधाओं की मांग की है। मंगलवार को तहसील पहुंचे संस्था पदाधिकारियों ने एसडीएम से मुलाकात में बताया कि चंद्रदर्शन के मुताबिक मोहर्रम के महीने की शुरुआत 27 जून से हो जाएगी। इसके बाद लगातार दस दिन तक बड़े स्तर पर बस्ती में अजादारी का सिलसिला चलेगा। रोजाना अलग-अलग मोहल्लों से जुलूस बरामद किए जाएंगे। जिनमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। देश-विदेश से भी बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल होने बस्ती पहुचेंगे। लिहाजा, बिजली विभाग और नगर पंचायत के जिम्मेदारों को निर्देशित करते हुए तय समय पर जुलूस रूट से संबंधित जर्जर हाल सड़कों व पुलिया का निर्माण व जर्जर विधुत लाइन को दुरुस्त ...