पलामू, जुलाई 31 -- बानो, प्रतिनिधि। छोटानागपुर कल्याण निकेतन के द्वारा बुधवार को बानो रेलवे स्टेशन में ट्रेफिकिंग के संबंध में जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर बच्चों की ट्रैफिकिंग के बारे में जागरुक किया गया। संस्था के निदेशक प्रियंका सिन्हा ने बताया कि ट्रैफिकिंग गिरोह अक्सर बच्चों को दूसरे राज्य ले जाने के लिए रेल मार्ग का उपयोग करते हैं। इसलिए इस अभियान का फोकस यात्रियों, रेल कर्मियों, विक्रेताओं, दुकानदारों और कुलियों को बाल तस्करी के संकेतों की पहचान करने और संदिग्ध मामलों की सुरक्षित रूप से रिपोर्ट करने के लिए संवेदनशील बनाना है। उन्होंने ट्रेफिकिंग के संबंध में अन्य कई जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...