हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस। उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बंदियों की रिहाई के लिए जिला अपराध निरोधक कमेटी हाथरस ने गुरुवार को जिला कारागार अलीगढ़ में वरिष्ठ जेल अधीक्षक वृजेन्द्र सिंह यादव के सानिध्य में बंदियों के आर्थिक दंड के जमा न होने की स्थिति में सजा काट रहे 5 बंदियों की रिहाई के लिए आर्थिक दंड 16700 जमा करके मुक्त कराया। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को बंदियों को रिहा कराकर केंद्रीय कार्यालय द्वारा मिले आदेश के उद्देश्य की पूर्ति की जा रही है। कार्यक्रम में पश्चिम उतर प्रदेश के प्रभारी प्रेम शंकर गुप्ता, नरेंद्र कुमार समाजसेवी, ललित वार्ष्णेय, सचिव प्रवीन वार्ष्णेय, संगठन सचिव अमित वार्ष्णेय, कार्यकारी सचिव अमन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य द...