सिमडेगा, अक्टूबर 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भारतीय वायु सेना की 93 वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया। संस्था नगर अपना के अध्यक्ष चन्दन डे की अध्यक्षता में आयोजित स्थापना दिवस में संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने कहा कि यह दिन देश की सीमओ की रक्षा करने वाले वायु योद्धाओं को समर्पित है। जिन्होने अपने साहस एवं बलिदान से इतिहास रचा है। उन्होने कहा कि आठ अक्जूबर 1932 को रॉयल इंडियन एयर फोर्स के रुप में भारतीय वायु सेना की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि 1950 में भारत के गणतंत्र बनने के बाद इसका नाम बदलकर इंडियन एयर फोर्स कर दिया। तब से प्रत्येक वर्ष आठ अक्तूबर से वायु सेना दिवस के रुप में मनाया जाता है। चंदन डे ने जिले से युवाओं में वायु सेना में करियर बनाने की बात कही। इससे देश भक्ति और देश सेवा का अवसर भी मिलता है।

हिंदी ...