सिमडेगा, सितम्बर 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। संस्था नगर अपना के अध्यक्ष चंदन कुमार डे ने शुक्रवार को डीसी कंचन सिंह को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र के माध्यम से कहा गया कि यातायात सुरक्षा को लेकर शहरी क्षेत्र में मुख्य सड़क के कई स्थानों पर अलकतरा पिघल कर सड़क की ऊपरी सतह पर हो गया है इस वजह दो पहियों के चालकों को संतुलन बनाने में समस्या उत्पन्न हो रही। आवेदन के माध्यम से उन्होंने नप क्षेत्र के लगभग सभी सड़कों के किनारों पर झाड़ियां घनी और बड़ी हो गई हैं जिस कारण चालकों को मोड़ तथा अन्य जगह स्पष्ट देखने में दिक्कत हो रहा है। झाड़ियों के कारण जल जमाव की समस्या बढ़ी है। जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनर रहती है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से सकरात्मक पहल करने की मांग की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...