बलरामपुर, जुलाई 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले की साहित्यिक संस्था तनवीर आदाब के सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन समाजसेवी शाबान अली के आवास पर किया गया। जिसमें जिले के तमाम कवियों व शायरों को अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बज्म अध्यक्ष शफीक अहमद ने की। कार्यक्रम की शुरुआत शायर अब्दुल अव्वल इस्माइली ने हम्द पाक से की। डॉ अब्दुल सुब्हान खान शाद बलरामपुरी ने नात प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी शाबान अली, डॉ अब्दुल, डॉ मोहम्मद हसीम खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ शम्सुर्रहमान ने किया। आमंत्रित कवियों ने नवोदित रचनाकारों से अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं से खूब आनंदित किया। महमूदुल हक ने पढ़ा सुन ले जो मेरी सदाकत की सदाएं शायद फिर त...