जामताड़ा, अगस्त 1 -- जामताड़ा। मेडिकल एक्ट/काउंसिल नियमों के उल्लंघन,लापरवाही, धोखाधड़ी एवं आर्थिक गबन के आरोप में नाला प्रखंड अंतर्गत कुंजबोना में संचालित कल्याण अस्पताल के संचालक संस्था सोमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट (सनमत) के विरुद्ध नाला थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। यह प्राथमिकी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नाला के आवेदन पर कल्याण अस्पताल के संचालक संस्था सनमत के विरुद्ध दर्ज हुई है। दरअसल 19 जुलाई को डीसी रवि आनंद द्वारा अधिकारियों संग कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित कुंजबोना अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था। औचक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि संचालक संस्था सनमत के द्वारा अस्पताल में काफी अनियमितताएं बरती जा रही है एवं कंसेशन एग्रीमेंट फॉर द ऑपरेशन, मेंटेनेंस एंड मैनेजमेंट ऑफ ट्राइबल वेलफेयर रूरल हॉस्पिटल इन झारखंड, डेटेड 10.07.20...