बोकारो, नवम्बर 20 -- स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ने बुधवार को कहा बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक की स्थापना 16 वर्षों पहले संस्थान के संस्थापक पं. गौरी शंकर ओझा के नाम पर पर्यावरण प्रेमियों ने की थी। इस स्थल पर संस्थान की ओर से संस्थापक प्रेरणा स्रोत पर्यावरण-मित्र पं. गौरी शंकर ओझा का चित्र लोहे के फ्रेम में लगाया गया । कहा अनिल सिंह नाम के एक व्यक्ति ने पर्यावरण-मित्र चौक पर लगे पं. गौरी शंकर ओझा के चित्र को फाड़कर फेंक दिया है तथा चौक पर बने गोलंबर को पेंट से पोत दिया है। वहां पर कुछ दूसरा नाम लिखना चाह रहा है जिसका सदस्यों की ओर से विरोध करने पर वह भाग गया। कहा इस बाबत डीसी से लेकर जिले के सभी अधिकारियों से शिकायत कर मामले पर कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...