सिमडेगा, सितम्बर 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। छोटानागपुर कल्याण निकेतन द्वारा जिले के बोलबा और आकांक्षी ब्लॉक बांसजोर प्रखंडों में डोर-टू-डोर योजना से जुड़ाव अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य ऐसे वंचित परिवारों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ना है। संस्था के पंचायत, ग्राम और जिला स्तर के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड बनवाने तथा राशन कार्ड में जोड़ने जैसी सेवाएं पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। बताया गया कि अभियान के अंतर्गत 227 से अधिक वंचित परिवारों को योजनाओं से जोड़ा गया है और दर्जनों पेंशन आवेदन भी संकलित किए गए हैं। इस अभियान को सफल बनाने में संस्था के समर्पित कार्यकर्ता रोहित कुमार, मीणा कुमारी, मरियानुस औ...