सिमडेगा, फरवरी 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने शनिवार को ठेठईटांगर प्रखंड के कई गांवो में राहत सामग्री का वितरण किया। प्रखंड के गिरजाटोली, गुरगुरटोली, बरटोली और पुरबटोली में 150 गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, आंगनवाड़ी जाने वाले बच्चों और विकलांग जनों को राहत सामग्री वितरित की गई। जिससे कुपोषण मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार किया जा सके। बताया गया कि जिले में कुपोषण एक गंभीर समस्या है, जहां गरीबी, खाद्य असुरक्षा और पोषण संबंधी जागरूकता की कमी के कारण महिलाएं, बच्चे और विकलांग जन पर्याप्त पोषण से वंचित रह जाते हैं। संस्था की निदेशक प्रियंका सिन्हा ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा भूखा न रहे, हर मां को सही पोषण मिले और विकलांग जनों को भी उचित पोषण और सहायता प्रदान की जाए। स्थानीय समुदाय...