लखीमपुरखीरी, सितम्बर 7 -- जल निगम की पानी की टंकियों का संचालन व रखरखाव अब कर्यदायी संस्था ही करेगी। गांव वालों से प्रतिमाह 50 रुपए निर्धारित शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। पहले हर घर से पचास रुपए वसूल कर ऑपरेटर को मानदेय देना था, न तो वसूली हो सकी और न ही मानदेय दिया गया। इससे पानी की टंकी का संचालन ठप पड़ गया। अब सरकार ने पालिसी में बदलाव किया है। जलनिगम के एई दीन प्रभाकर ने बताया कि नई पालिसी के मुताबिक 50 रुपया की वसूली को रद्द कर दिया है। कार्यदायी संस्था को पानी की टंकी के संचालन का कार्य सौंपा गया है। जिले की 116 पुरानी परियोजनाएं जिनसे पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, उनकी मरम्मत कार्यदायी संस्था करेगी और ऑपरेटर तैनात करके संचालन करेगी। ऑपरेटर का मानदेय व 10 वर्ष तक पानी की टंकी का संचालन संस्था करेगी। इससे गांव वालों को पेयजल भी मिलेगा ...