नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- लखनऊ पब्लिक स्कूल (सी.पी. सिंह फाउन्डेशन) के संस्थापक स्व. सी.पी. सिंह जी की 19वीं पुण्यतिथि विद्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। विद्यालय की सेक्टर-आई शाखा स्थित सी.पी. सिंह स्मृति सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुभाष विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसके अलावा विद्यालय की प्रबन्धन सलाहकार समिति के सदस्य श्री अजय पंत, उपनिदेशक (समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश) श्री मुकेश कुमार, श्री सुनील कुमार चौधरी एवं श्री राजीव जोशी भी सम्मिलित हुए। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत संस्थापक श्री सी.पी. सिंह जी ...