बलरामपुर, दिसम्बर 4 -- तुलसीपुर, संवाददाता। आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। इस दौरान नगर क्षेत्र में रैली निकाली गई। जिसे शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी, पूर्व सांसद दद्दन मिश्र, क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली प्रमुख मार्गों से होकर निकली जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। रैली में शामिल बच्चे हर्रैया तिराहा, लाल चौराहा, हनुमानगढ़ी, नई बाजार चौक व कलश चौराहा होते हुए पुन: विद्यालय पहुंचे। बच्चों का विभिन्न जगहों पर लोगों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल बच्चों को संबोधित करते हुए शक्तिपीठ देवीपाटन महंत मिथलेश नाथ योगी ने कहा कि प्रतिवर्ष यह आयोजन विद्यालय की ओर से किया जाता है। इसके दौरान विभिन्न प...