बलरामपुर, दिसम्बर 12 -- बलरामपुर, संवाददाता। एम एल के पी जी कॉलेज के सांस्कृतिक समिति के संयोजकों की आवश्यक बैठक महाविद्यालय पुस्तकालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में 31 जनवरी से 7 फरवरी तक संस्थापक सप्ताह समारोह मनाये जाने का निर्णय लिया गया। पांच फरवरी की शाम को अन्तरसंकाय विविधा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने कहा कि संस्थापक सप्ताह समारोह महाविद्यालय में एक पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह संस्थापक सप्ताह महाविद्यालय के आदि संस्थापक महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद सिंह की स्मृति में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में यह समारोह 1 जनवरी से 7 जनवरी तक मनाया जाता रहा लेकिन सेमेस्टर परीक्षाओं के कारण अब यह 31 जनवरी से 07 फरवरी तक मनाया जायेगा। सांस्कृतिक निदेशक प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने बत...