मेरठ, जुलाई 10 -- ब्रेंज एडु वर्ल्ड विद्यालय में बुधवार को स्कूल के संस्थापक राजीव गोयल की जयंती के अवसर पर संस्थापक दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया। मौके पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। सेना अधिकारी कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। साथ ही निदेशिका डॉ. विभा गोयल और नमिशा रस्तोगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त हैड ब्वाय आदित्य पिलानिया, हैड गर्ल प्रत्यूषा सांगवान, स्पोर्ट्स कैप्टन ईवा कंसल के साथ वाइस हेड गर्ल हिति गुप्ता, वाइस हैड ब्वाय अथर्व शर्मा व अन्य पदाधिकारी छात्रों को बैज पहनाकर शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी ने छात्रों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने व न...