गंगापार, दिसम्बर 29 -- मांडा के बामपुर स्थित भारतीय बाल शिक्षा पूर्व माध्यमिक विद्यालय का 46वां संस्थापक दिवस समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीओ विद्युत विभाग, कौशांबी विनय कुमार सिंह रहे। विद्यालय परिसर में जैसे ही वे पहुंचे, शिक्षा के प्रति समर्पण और स्मृतियों का अद्भुत दृश्य सामने आ गया, क्योंकि उन्होंने स्वयं इसी विद्यालय में कक्षा आठ तक की शिक्षा ग्रहण की थी। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के संस्थापक जगदीश नारायण श्रीवास्तव को शिक्षा के प्रति आजीवन समर्पित व्यक्तित्व बताया। उन्होंने कहा कि संस्थापक द्वारा बोए गए शिक्षा के बीज आज भी विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा दे रहे हैं। विद्यालय प्रबंधक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अवनीश कुमार व नेहा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...