मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादाबाद। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने को मिली। एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति से छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया। मौके था संस्थापक स्व. दयानंद गुप्त की 113वीं जयंती और कॉलेज के 65वां संस्थापक दिवस समारोह का। कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी को एनसीसी छात्राओं ने गार्ड आफ आनर देकर सम्मानित किया। बाद में सरस्वती वंदना, स्वागत नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य, शिव स्तुति आदि की प्रस्तुति देकर छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कार, मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके वक्ताओं ने संस्थापक के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्राचार्य प्रो. सीना रानी, महाविद्यालय की मातृ संस्था दयानंद आर्य शिक्षा सम...