गंगापार, सितम्बर 8 -- मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर के संस्थापक पूर्व मंत्री बाबू मंगला प्रसाद की पुत्रवधू सविता चंद्रा का रविवार रात निधन हो गया। उनके निधन पर सोमवार को मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर में एक शोकसभा का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह द्वारा आयोजित किया गया। शोकसभा में गतात्मा की शांति व परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा में सरोज कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, अनुपम श्रीवास्तव, लाल बहादुर, पंकज जायसवाल, पूनम मालवीय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...