वाराणसी, अगस्त 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के नवागत कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि महामना द्वारा स्थापित यह विश्वविद्यालय एक राष्ट्रीय धरोहर है। यहां काम कर रहे अधिकारी-शिक्षक और कर्मचारी इस धरोहर के संरक्षक हैं। यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे इसे बेहतर बनाएं। उन्होंने बीएचयू परिवार का आह्वान करते हुए कहा कि इसे ऐसा विश्वविद्यालय बनाएं कि देशभर के मेधावी विद्यार्थियों और दुनियाभर के शिक्षकों की यह पसंदीदा जगह बन जाए। कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी गुरुवार को अपनी पहली प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय कार्यालय स्थिति समिति कक्ष में उन्होंने बीएचयू को लेकर अपनी कार्ययोजना पर भी चर्चा की। कुलपति ने कहा कि समुचित स्तर पर त्वरित संवाद, टीम सदस्यों के साथ प्रभावी समन्वय और अन्य सदस्यों की समस्याओं के प्रति संवे...