हरिद्वार, मई 28 -- हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि में प्रोफेशनल एथिक्स विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो. तनु मित्तल ने कहा कि हम जिस संस्थान में कार्य करने के लिए नियुक्त हुए हैं, उस संस्थान में पूर्ण मनोयोग से कार्य करना चाहिए। पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण रामायण में हनुमान के रूप में देखने को मिलता है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राकेश भूटानी ने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी शिक्षक और कर्मचारियों को अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदारी, जवाबदेही आदि गुणों का बोध कराने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर विपुल शर्मा, डॉ. ऊधम सिंह, प्रो. वीके सिंह, प्रो. पंकज मदान, प्रो. नमिता जोशी, प्रो. कर्मजीत भाटिया, डॉ. राजकुमार भाटिया, डॉ. बबलू वेदालंकार, डॉ. भारत वेदालंकार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...