रांची, सितम्बर 8 -- रांची, संवाददाता। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में सोमवार को न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा-1 ने साफ-सफाई को लेकर विभिन्न संस्थानों के साथ बैठक की। कहा, साफ-सफाई जीवन की प्राथमिक आवश्यकता है। सभी संस्थानों को प्रतिदिन सफाई पर ध्यान देना चाहिए। स्वच्छ वातावरण से कई परेशानियों से बचा जा सकता है। निर्देश दिया कि जेजे एक्ट के तहत संस्थानों में रह रहे बच्चों को न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच उपलब्ध कराई जाएं। डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने व्यक्तिगत और सामूहिक साफ-सफाई पर बल दिया। बैठक में अबू सुफियान (ऑब्जर्वेशन होम, डुमरदगा), सेलेस्टिना बा (चेशायर होम), एम बसंती बेसरा (प्रेमाश्रय), अमित कुमार (बालाश्रय), लोकनाथ भंडारी (सहयोग विलेज), सीमा शर्मा (वन स्टॉप सेंटर), अजय जायसवाल (आशा एनजीओ), सुरभि सिंह (डीएसड...