प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ने प्रकाशन अनुदान योजना के लिए साहित्यकारों से प्रस्ताव मांगे हैं। इस योजना के अंतर्गत ऐसे रचनाकारों को जिनकी वार्षिक आय पांच लाख रुपये तक है, उनकी पांडुलिपि के मुद्रण के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 18 जुलाई तक निर्धारित की गई है। प्रार्थना पत्र का प्रारुप संस्थान की वेबसाइट www.uphindisansthan.in पर भी उपलब्ध है। निर्धारित तिथि तक संस्थान में मुद्रित पुस्तक की पांच प्रतियां एवं मुद्रक का प्रमाणपत्र संलग्न किया जाना होगा। आवेदन के साथ तहसीलदार की ओर से जारी प्रमाणपत्र, तीन प्रेसों का कोटेशन व दो साहित्यकारों की संस्तुतियां संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...