पूर्णिया, जून 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कैलाश सुशील नर्सिंग संस्थान और अजय हॉस्पिटल गणेशपुर परोरा के सभी छात्र-छात्रोंओ को पूर्णिया जिला के कई ऐतिहासिक जगह का कराया गया परिभ्रमण कराया गया। इस कड़ी में प्रखंड बरहारा कोठी अवस्थित बरुणेशर महादेव मंदिर का दर्शन कराया गया। इतिहास के संबंध मे समाज निर्माण फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव कंचन भारती ने कहा कि इस तरह से बच्चों के साथ धार्मिक यात्रा करने और कराने से मन मे शांति और एकाग्रता आती है, और अपने संस्कृति अपनी मिट्टी से हमेशा एक लगाव बनी रहती है। आज के इस उथल पुथल संस्कृति के दौर मे बच्चों को अपने नैतिकता मे कोई आंच नही आती है। अपने भारत के संस्कृति और विरासत को बचाने मे एक नई ऊर्जा और ताकत मिलती है, ऐसे ऐतिहासिक जगहों पर जाने से। एंव समाज निर्माण फाउंडेशन ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य सुशील कु...