फरीदाबाद, सितम्बर 22 -- फरीदाबाद। सेक्टर-33 स्थित विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) में 'समागम अलुमनाई मीट 2025 का आयोजन हुआ। संस्थान में हुए इस मिलन समारोह में वर्ष 2001 से लेकर 2024 बैच के सैंकडों पूर्व छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर ने पूर्व छात्रों का अभिनंदन करते हुए संस्थान में चल रहे कार्यक्रमों, सुविधाओं व भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मिलन समारोह की शुरूआत विद्या की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके की गई। एमबीए एवं आईटी निदेशक डॉ. एन. के. श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए औपचारिक उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् मंच पर एमबीए पावर मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को उत्साह...