नोएडा, अक्टूबर 11 -- पीड़ित ने तीन डॉक्टरों पर ठगी का आरोप लगाया कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। एक मेडिकल संस्थान की फ्रेंचाइजी लेने के नाम पर 80 लाख की धोखाधड़ी की गई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी में निशा शर्मा परिवार के साथ रहती हैं। निशा शर्मा ने न्यायालय को बताया कि डॉक्टर मीना मोहम्मद, डॉक्टर जरीना बेगम, डॉक्टर कल्याणी करनाम ने उनके संस्थान से फ्रेंचाइजी ली थी। आरोप है कि तीन डॉक्टरों ने उनके संस्थान की फ्रेंचाइजी का दुरुपयोग किया और रुपये भी हड़प लिया। इन सभी ने संस्थान के साथ धोखाधड़ी कर करीब 80 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन ...