अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसे संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला एक होटल में आयोजित हुई। इसमें निजी और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को सटीक रिपोर्टिंग और मजबूत डाटा प्रबंधन की जानकारी दी गई। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि किसी भी रोग की रोकथाम के लिए उसके इतिहास और समयानुसार मिलने वाले डाटा का अध्ययन बेहद जरूरी है। सही रिपोर्टिंग रोगों की वास्तविक स्थिति को समझने और प्रभावी रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाती है। स्टेट एम एंड ई अधिकारी राहुल कुमार ने प्रतिभागियों को डाटा प्रबंधन की आवश्यकता, रिपोर्टिंग की तकनीकी प्रक्रिया और सभी रिपोर्टिंग फॉर्मेट की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने राज्य और जिले स्तर पर उपलब्ध रिपोर्टिंग स्टेटस भी प्रस्तुत किया, जिससे सभी को संचारी रोगों की वर्...