मुंगेर, जुलाई 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल के सभागार में सिविल डा. राम प्रवेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों सूचकांकों की समीक्षा के दौरान संस्थागत प्रसव, बंध्याकरण, नियमित टीकाकरण की कम उपलब्धि पर बिफरते हुए सिविल सर्जन ने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। प्रसव पूर्व जांच एवं संस्थागत प्रसव में गिरावट पर नाराजगी जताई। जमालपुर में 15% संस्थागत प्रसव होने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को स्पष्टीकरण किया गया। साथ ही संस्थागत प्रसव के उपरांत जननी बाल सुरक्षा योजना का भुगतान ससमय करने का निर्देश दिया। परिवार नियोजन की समीक्षा में वर्ष 2024 की ...