पलामू, दिसम्बर 17 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम और योजनाओं की समीक्षा करते हुए डिलीवरी रिपोर्ट पर गहनता से विमर्श किया। संस्थागत प्रसव में एक महीने में 2 प्रतिशत का सुधार हुआ है। अक्तूबर में 91 प्रतिशत इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी हुआ था जो नवंबर में बढ़कर 93 प्रतिशत हो गया है। उपायुक्त ने इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी को शत-प्रतिशत कराने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी सीएचसी प्रभारी को निजी हॉस्पिटल में होने वाले डिलीवरी की जानकारी शत-प्रतिशत रखने पर बल दिया। उन्होंने वैसे नवजात बच्चे जिनका वजन जन्म के पश्चात 2500 ग्राम से कम है उसकी सीएचसीवार समीक्षा की। बताया गया कि सबसे अधिक लेस्लीगंज में 14 प्रतिशत और हुसैनाबाद में 8 प्रतिशत है। पलामू जिले में लो बर्...