अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया, संवाददाता 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अन्य कामकाज को भी समीक्षा की गई। बैठक में सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक के अलावा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक भी शामिल हुए। बैठक में पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए प्रखंडवार तैयारी की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। डीएम अनिल कुमार ने अभियान शुरू होने से पहले सभी प्रशिक्षण पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया। दी गई जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत प्रसव की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि फारबिसगंज अनुमंडलीय में नवंबर माह में लक्ष्य के विरुद्ध कम प्रसव हुआ है। ...