अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की कई कमियां और लापरवाही खुलकर सामने आईं। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम संजीव रंजन ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन हाल के आंकड़े बताते हैं कि जमीनी स्तर पर कार्य उतनी गंभीरता से नहीं हो रहा। उन्होंने निर्देशित किया कि सेवाओं में सुधार और जनसहभागिता बढ़ाने के लिए अधिकारियों को परिणाम आधारित कार्य करना ही होगा। बैठक में जनवरी से अक्टूबर तक की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई, जिसमें 30.67 लाख ओपीडी, 1.57 लाख आईपीडी, 1.28 लाख एक्स-रे, 37 हजार से अधिक अल्ट्रासाउंड और 47 लाख पैथोलॉजी जांचें हुईं। इसके बावजूद अनेक क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गई, विशेषकर जिला अस्पताल में एक्स...