चाईबासा, दिसम्बर 19 -- चाईबासा,संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने संस्थागत प्रसव में कम उपलब्धि वाले प्रखंडों को डिलीवरी पॉइंट तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार मांग पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है। जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों से समीक्षात्मक की। बैठक में उपायुक्त ने मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, टीबी उन्मूलन, मलेरिया उन्मूलन एवं एनीमिया मुक्त झारखंड अभियान से संबंधित प्रखंड वार प्रस्तुत प्रतिवेदन की समीक्षा की। बैठक में प्रसव पूर्व जांच के अंतर्गत कम उपलब्धि वाले प्रखंडों पर उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया व निर्देश दिया कि कार्य योजना बना कर वंचित महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ दिया जाए। वहीं, ...