अलीगढ़, मई 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम संजीव रंजन ने संस्थागत प्रसव में कमी पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस पर आशाओं की जिम्मेदारी तय करने के सभी एमओआईसी को निर्देश दिए। पीसीपीएनडीटी व जन्म-मृत्यु पंजीकरण पर भी दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालयों में ओपीडी व आईपीडी मरीजों की घटती संख्या पर असंतोष जताया। सभी चिकित्सकों से प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। मलखान सिंह जिला अस्पताल व दीनदयाल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी की जांच में कमी पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि मंडलायुक्त की पहल पर गौंडा ब्लॉक की सात ग्राम पंचायतों में 70 प्लस आयुष्मान कार्ड वितरण की तरह ब्लॉ...