जहानाबाद, जुलाई 21 -- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने का निर्देश बैठक में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत प्राप्त प्रोत्साहन राशि के उचित उपयोग पर भी चर्चा हुई जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति की अध्यक्षता में हुई। जिसमें स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन को और अधिक प्रभावशाली बनाने और कार्यान्वयन में गुणवत्ता सुधार सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत प्राप्त प्रोत्साहन राशि के उचित उपयोग पर भी चर्चा हुई। उप विकास आयुक्त ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रेरित किया कि वे राशि का नियमानुसार व्यय कर उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र समर्पित करें, ताकि आगामी प्रोत्साहन राशि का लाभ जिले को समय पर प्राप्त हो सके। भव्या एप्ल...