देवरिया, अगस्त 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और एमडीए अभियान की समीक्षा की गई। इसमें प्रसव की संख्या बढ़ने की जगह घटने पर डीएम ने जिम्मेदारों को फटकार लगायी। मंगलवार को समीक्षा बैठक में पाया गया कि जिले में संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ने के बजाय लगातार घटती जा रही है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों को फटकार लगायी तथा आशा, एएनएम के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होंने सीएचसी प्रभारियों को स्वयं योजनाओं की मानीटरिंग करने का निर्देश दिया। डीएम ने अगले माह जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभी आंकड़े दुरुस्त नह...